बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन से पुलिस करेगी पूछताछ
ढाका, 8 अक्टूबर | अपनी पत्नी के साथ नाबालिग नौकरानी को शारीरिक प्रताड़ना देने के आरोपी बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन से पूछताछ के लिए पुलिस को तीन दिन का समय दिया गया है। मीडिया में गुरुवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली।
वेबसाइट के अनुसार, अपनी पत्नी जैस्मिन जहां की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पांच अक्टूबर को शहादत ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। अदालत ने उसके बाद शहादत के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन पुलिस ने अदालत को सात दिन की हिरासत में सौंपने के लिए याचिका दायर कर दी।
गुरुवार को ढाका महानगर दंडाधिकारी यूसुफ हुसैन की अदालत ने शहादत की जमानत याचिका खारिज कर दी और तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
शहादत ने सितंबर में अपनी नौकरानी के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के कुछ ही घंटों बाद 11 वर्षीय उनकी नौकरानी ने शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया।
पुलिस का कहना है कि खांडकर मुज्जामेल हक नाम के एक व्यक्ति को लड़की मीरपुर में मिली और वह लड़की को लेकर पुलिस थाने आया।
बाद में हक ने ही यह मामला दर्ज करवाया।
शहादत ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार मई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी नौकरानी को प्रताड़ित करने की खबर सामने आने के बाद इसे 'शर्मनाक' बताते हुए शहादत को क्रिकेट के सभी प्रारूप से प्रतिबंधित कर दिया।
(आईएएनएस)