BREAKING बीसीसीआई ने इस दिग्गज को बनाया भारतीय टीम का प्रशासनिक मैनेजर, नाम जान चौंक जाएगें आप

Updated: Fri, Jul 28 2017 19:57 IST

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने तमिलनाडु के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय टीम का प्रशासनिक मैनेजर बना दिया है। आपको बता दें कि सुनील सुब्रमण्यम बीसीसीआई में खाली पड़े इस पद के संभावित दावेदारों में सबसे आगे थे। 

सुनील सुब्रमण्यम अश्विन के बचपन में कोच भी रह चुके हैं। इसके अलावा सुब्रमण्यम ने असम और तमिलनाडु के लिए 74 फर्स्ट क्लास मैच में 285 विकेट लेने के अलावा 1096 रन भी बनाये हैं| ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

गौरतलब है कि इस पोस्ट की रेस में गुजरात के पूर्व खिलाड़ी प्रकाश भट्ट्, तेज गेंदबाज शंकर सैनी और अरमान मलिक भी थे।  सुनील सुब्रमण्यम  ने इन सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर प्रशासनिक मैनेजर के पोस्ट पर अपना कब्जा जमा लिया। सुनील सुब्रमण्यम का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ एक साल के लिए जुड़ा है और वो भारत और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें