शिव सेना के हंगामे के बाद बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ बैठक रद्द की

Updated: Mon, Oct 19 2015 12:14 IST

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्विपक्षीय सीरीज के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ होने वाली बैठक सोमवार को रद्द कर दी। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को इस बात की जानकारी दी।

बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर द्विपक्षीय सीरीज की सम्भावनाओं को लेकर पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन इस बैठक का राजनीतिक स्तर पर जमकर विरोध हुआ।

शिव सेना ने सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर मनोहर के सामने बैठक के विरोध में नारेबाजी की।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें