एशिया कप टी- 20 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई ने दिया खास तोहफा

Updated: Mon, Dec 05 2016 00:37 IST

मुंबई, 5 दिसम्बर| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला टी-20 एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई दी। बैंकॉक में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रनों से मात देकर भारत ने खिताबी जीत हासिल की। 

अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी शानदार जीत पर बधाई देना चाहता हूं। छह बार एशिया खिताब जीतकर टीम ने इस खेल प्रारूप पर अपना दबदबा साबित कर दिया है।"

कोहली की नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना सचिन को ज्यादा पसंद है

बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा, "भारतीय टीम ने एशिया कप में खेले गए मुकाबलों में नाबाद रहते हुए हर किसी को गौरवांन्वित किया है। मैं पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं।"

VIDEO: शादी के बाद गोवा एयरपोर्ट पर युवराज सिंह और हेजल कीच ने किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

भारत की मिताली राज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके साथ ही उन्हें रविवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ दि मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया। 
मिताली ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए।

युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, यह अभिनेता निभा सकता है युवी का किरदार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें