South Africa vs West Indies 2nd T20I Highlights: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) औऱ रयान रिकल्टन (Ryan Rickelton) की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (29 जनवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज को 7 रन के कुल स्कोर पर कप्तान शाई होप के रूप में पहला झटका लगा। फिर शिमरोन हेटमायर औऱ ब्रेंडन किंग ने पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 126 रन की साझेदारी की।
हेटमायर ने 42 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं किंग अर्धशतक जड़ने से चूक गए औऱ 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली।
मिडल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसके चलते वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान एडेम मार्करम सिर्फ 15 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद डी कॉक औऱ रिकेल्टन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया।
डी कॉक ने अपने टी-20 करियर का आठवां शतत लगाते हुए 49 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के जड़े। वहीं रिकल्टन के बल्ले से 36 गेंदों में नाबाद 77 रन आए, जिममें 9 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 162 रन जोड़े। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर मुकाबला जीता।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 विकेट औऱ मैथ्यू फोर्ड ने 1 विकेट लिया।