कपिल देव ने बीसीसीआई को दिया सुपर आइडिया, जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Updated: Sun, Sep 10 2017 23:07 IST
BCCI should have its own plane to fly Indian cricketers says Kapil Dev ()

10 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगर कपिल देव की सलाह मान लेता है तो आने वाले समय में हमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बोर्ड के खुद के प्लेन में विदेशी दौरों पर जाते हुए देखेंगे। भारत को अपनी कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले कपिल देव ने बीसीसीआई को खुद का प्लेन खरीदने का सुझाव दिया है। जिससे समय बचने के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जिंदगी थोड़ी आसान हो जाए।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कपिल देव ने कहा “ अब बीसीसीआई अच्छा पैसा कमा रहा है और उसके पास खुद का प्लेन होना चाहिए। इससे काफी समय बचेगा औऱ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी। बोर्ड इसका खर्चा उठा सकती है और 5 साल पहले ही उसे प्लेन खरीद लेना चाहिए था। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास, जरूर देखें

मुझे ये देखकर खुशी होगी कि आने वाले समय में कुछ भारतीय क्रिकेटर अपना खुद का प्लेन खरीदें। अमेरिका के टॉप गोल्फ खिलाड़ियों के पास अपने खुद के प्लेन हैं। मुझे कोई कारण नही दिखता कि क्यों हमारे प्लेयर अपना खुद का प्लेन नही खरीद सकते, इससे उनका काफी समय बचेगा। मेरा मानना बै कि अगर बीसीसीआई के पास अपने प्लेन होंगे तो खिलाड़ियों को मैच के बीच पर्याप्त आराम मिलेगा। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई पार्किंग का खर्च उठा सकता है

हाल ही में हेड कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बीच खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देने की मांग की थी । क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास, जरूर देखें

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें