Mustafizur Rahman की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, CSK के लिए खेल सकते हैं IPL 2024

Updated: Sat, Apr 27 2024 15:38 IST
Mustafizur Rahman

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन वो 1 मई तक ही सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे और पंजाब किंग्स के साथ बुधवार (1 मई) को होने वाले के मुकाबले के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में सीएसके को उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो मुस्तफिजुर रहमान की रिप्लेसमेंट के तौर पर सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं।

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब वो मुस्तफिजुर की रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। हेजलवुड साल 2020 और साल 2021 में भी सीएसके का हिस्सा रहे थे। ये तेज गेंदबाज़ अब तक 100 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें दौरान उन्होंने 130 विकेट झटके हैं। हेजलवुड सुपर किंग्स के लिए शुरुआती ओवर करके उन्हें सफलताएं दिला सकते हैं। ऐसे में सुपर किंग्स उन्हें मुस्तफिजुर की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है। 

जेसन होल्डर (Jason Holder)

32 वर्षीय जेसन होल्डर भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। होल्डर बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अपनी टीम के लिए योगदान करने की क्षमता रखते हैं। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में होल्डर के नाम 244 विकेट दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें सीएसके अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है।

सीन एबॉट (Sean Abbott)

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलियाई पेसर सीन एबॉट भी मुस्तफिजुर की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। एबॉट 160 टी20 मैच खेलकर 202 विकेट चटका चुके हैं। फटाफट फॉर्मेट में उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है ऐसे में वो भी मुस्तफिजुर के स्वदेश लौटने के बाद सीएसके की पसंद बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें