क्रिस केर्न्स के खिलाफ मामले की अगले साल होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष रखेंगे मैक्कुलम
लंदन/नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.) । क्रिस केर्न्स के खिलाफ झूठी गवाही के एक मामले पर न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा है कि केर्न्स के खिलाफ मामले की अगले साल होने वाली सुनवाई में वह अपना पक्ष रखेंगे। मैक्कुलम उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अगले साल मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद गवाही के लिए बुलाया जा सकता है।
गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग के एक आरोप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर मुकदमा करने वाले केर्न्स ने हर्जाने के तौर पर 90,000 पाउंड हासिल किया। बाद में केर्न्स पर इस मामले में झूठी गवाही देने का आरोप लगा।
दूसरी ओर, मैक्कुलम ने हालांकि इस मामले में अपना नाम और घसीटे जाने पर नाराजगी भी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते बयान दर्ज कराना उनका कर्तव्य है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज मैक्कुलम से उन सबूतों के बारे में पूछताछ की जा सकती है जो उन्होंने जांचकर्ताओं को दी थी। बाद में यह सबूत ब्रिटिश समाचार पत्रों में लीक हो गए थे। मैक्कुलम ने इन सबूतों के लीक हो जाने पर भी निराशा व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप