धोनी के लिए परेशानी, राशिद खान नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के बल पर SRH धोनी की टीम को देंगे चकमा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

27 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से होगा।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस मैच में हर किसी की नजर धोनी बनाम राशिद खान के मुकाबले पर जा टीकी। हर कोई ये देखना चाह रहा है कि सीएसके के बल्लेबाजी कैसे राशिद खान की फिरकी से बचेंगे।

लेकिन वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक ऐसे दिग्गज को इस मैच के लिए तैयार कर रहा है जो मैच का पासा अपनी बल्लेबाजी से बदल सकता है। आगे जानिए कौन है यह बड़ा हरफनमौला खिलाड़ी जो धोनी एंड कपंनी को देगा गच्चा►

 

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है लेकिन फाइनल में केन विलियमसन अपने बल्लेबाजों से अहम पारी की उम्मीद लगाए होंगे। 

एक तरफ जहां धवन को गब्बर का अंदाज दिखाना होगा तो वहीं दीपक हुड्डा जैसे युवा बल्लेबाजों को फाइनल में जमकर कमाल करना होगा।

इसके अलावा केन विलियमसन को ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट से खासा उम्मीद होगी। कार्लोस ब्रेथवेट बल्लेबाज के तौर पर टी- 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में माने जाते हैं। कार्लोस ब्रेथवेट वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 के वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर मैच जीता दिया था।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

टी- 20 में कार्लोस ब्रेथवेट का स्ट्राइक रेट 150.87 का है और साथ ही अबतक टी-20 क्रिकेट में 79 छक्के जड़ चुके हैं। केन विलियमसन चाहेंगे कि कार्लोस ब्रेथवेट आज धमाकेदार बल्लेबाजी करें और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें