चेन्नई सुपरकिंग्स के जाल में फंसे डॉल्फिंस
22 सितंबर/बेंगलुरू (CRICKETNMORE) । बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने डॉल्फिंस को 54 रन से हरा दिया। चेन्नई ने डॉल्फिंस को जीत के लिए 243 रन बड़ा टारगेट दिया था जिसे पाने में डॉल्फिंस की टीम नाकाम रही और निर्धारित 20 ओवर में 188 रनों पर ऑल आउट हो गई । जीत के हीरो रहे सुरेश रैना जिन्होंने 43 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 90 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका केवल 8 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ के रूप में लगा। इसके बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना ने ब्रैंडन मैकुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करी,दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाए। मैकुलम अपनी हाफसेंचुरी से चुक गए उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की बेहतरीन पारी खेली। 99 रन के स्कोर पर मैकुलम के आउट होने के बाद भी रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी औऱ 90 रन की बेहतरीन पारी खेली। रैना ने फाफ डु प्लेसिस (30 रन) के साथ मिलकर 65 रन जोड़े। रैना औऱ डुप्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान धोनी (0) और ड्वेन ब्रावो (11 रन) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन अंत में रविंद्र जडेजा ने 14 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली औऱ टीम को 242 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई की टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में 68 रन बटोरे। डॉल्फिंस के रोबर्ट फ्रीलिंक ने 2 और केशव महाराज,काइल अबॉट,क्रेग अलेक्जेंडर, और खाया जोड़ों ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिए 243 रनों का पीछा करने उतरी डॉल्फिंस की टीम मोर्ने वैन वीक (17 रन) औऱ कमरो देलपोर्ट(34 रन) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 1.4 ओवर में 34 रन जोड़े। इसके बाद भी डॉल्फिंस की टीम के रनों की रफ्तार नहीं हुई डॉल्फिंस ने 7 ओवर में 90 रन जोड़ डाले। डॉल्फिंस के लिए कोड़ी चेट्टी ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। मिडल ओवरों में थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने से डॉल्फिंस की टीम बैकफुट पर आ गई और केवल 188 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट लिए,उनके अलावा ड्वेन ब्रावो औऱ आशीष नेहरा ने 2-2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया।