IPL 2018: टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी बना चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाजी कोच
19 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को अपना गेंदबाजी नियुक्त किया है। चेन्नई में हुए प्रमोशनल इवेंट के दौरान सीएसएके के सीईओ केएस विश्वानाथन ने इसका एलान किया।
इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग हेड कोच औऱ दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वहीं ट्रेनर ग्रेगरी किंग और फिजियो टामी सिमसेक को भी बरकरार रखा गया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
चेन्नई ने हाल ही में एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है। ये तीनों खिलाड़ी दो साल का बैन लगने से पहले भी चेन्नई की टीम का ही हिस्सा थे।
इस इवेंट के दौरान धोनी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा " हम रविचंद्रन अश्विन को नीलामी में हर हाल में खरीदने की कोशिश करेंगे। वह स्थानीय हैं और हम चाहते हैं कि स्थानीय खिलाड़ी सीएसके के साथ जुड़े रहे। हमारे पास दो राइट टू मैच विकल्प हैं लेकिन हम तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं, इसलिए उसका इस्तेमाल अश्विन नहीं कर पायेंगे। इसके चलते हमें उसे नीलामी में खरीदना होगा।’ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धोनी ने कहा "हमारे पास दो राइट टू मैच हैं और ब्रैंडन मैकुलम, फाफ डु प्लेसिस औऱ ड्वेन ब्रावो जैसे पूर्व खिलाड़ी हैं। हमें देखना होगा कि हम इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे। हमें ऑक्शन में देखने होगा कि कैसे हम बचे हुए पैसों में किस खिलाड़ी पर कितना पैसा खर्च कर एक मजबूत टीम बना सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की अकेली ऐसी टीम है जो लगातार 8 सीजन तक नॉकआउट राउंड में पहुंची है।