चुनाव आयोग के दूत बनेंगे चाइनामैन कुलदीप यादव

Updated: Sun, Feb 08 2015 09:04 IST

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.) । बिना एक भी प्रथम श्रेणी मैच खेले सीधे भारतीय टीम में चुने जाने वाले 19 साल के युवा कुलदीप यादव को चुनाव आयोग का दूत बनाने की योजना बन रही है। जिला प्रशासन का मानना है कि कुलदीप इस समय एक चमकता हुआ युवा सितारा है और अगर वह मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं से मतदाता पहचान पत्र बनवाने और वोट देने के जागरूक करेंगा तो उसकी अपील काफी प्रभावशाली साबित होगी।

कानपुर की जिलाधिकारी (डीएम) रोशन जैकब के अनुसार, कानपुर के युवा क्रिकेटर कुलदीप को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये जागरूक करने के लिये उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से प्रदेश का ब्रांड दूत बनाने के लिये प्रस्ताव भेजा है और चुनाव आयोग लगभग सहमत भी हो गया है लेकिन अभी कागजी कार्रवाई पूरी नही हुई है।

चूंकि कुलदीप अभी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के साथ खेल रहा है इस लिये जब वह वापस आयेंगा तो कागजी कार्रवाई की जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें