केर्न्स ने दिया था मैच फिक्सिंग का ऑफर : ब्रैंडन मैकुलम

Updated: Fri, Oct 16 2015 08:28 IST

16 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड टीम के मौजूदा कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने खुलासा किया है कि पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्स ने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। मैकुलम ने लंदन की एक अदालत में यह जानकारी दी। केर्न्स के झूठी गवाही देने के मामले में मैकुलन ने कहा कि क्रिस केर्न्स ने उन्हें साल 2008 में आईपीएल के दौरान कोलकाता के एक होटल में संपर्क किया था।

उन्होंने बताया कि केर्न्स ने उनसे कहा था कि अन्य खिलाड़ियों में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। मैकुलम ने कहा कि क्रिस द्वारा फिक्सिंग के लिए ऑफर किए जाने के बाद वह स्तब्ध थे। मैकुलम ने अदालत को बताया कि केर्न्स ने इसके बाद दो बार और उन्हें मैच फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया था। इसके मैकुलम ने फरवरी 2011 में इस मामले में शिकायत कर दी थी।

केर्न्स ने कथित तौर पर जिस समय संपर्क किया था उस समय ब्रैंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें