गेल का शानदार खेल, बेंगलुरू ने पंजाब को 138 रन से रौंदा
6 मई/बेंगलुरू (CRICKETNMORE) । क्रिस गेल (117) के धमाकेदार शतक और मिचेल स्टार्क (15/4) और श्रीकांत अरविंद (27/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रन से रौंद दिया । इस करारी हार के साथ ही पंजाब की इस सीजन की प्लेऑफ की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई। 227 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के सामनें नतमस्तक हो गए और पूरी टीम 13.4 ओवर में केवल 88 रन पर ही सिमट गई। 57 गेंदों में 7 चौकों और 12 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 117 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के लिए क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी और पंजाब की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही। टीम को कुल 6 रन के स्कोर पर मनन वोहरा के रूप मे पहला झटका लगा। इसके बाद शुरू ही विकेटों की पतझड़ अंत तक नहीं रूकी औऱ टीम के 8 बल्लेबाज 49 रन के कुल स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। पंजाब की बल्लेबाजी इतनी दयनीय रही कि उसके 9 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। अंत में अक्षर पटेल ने 21 गेदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 40 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को काफी हद तक कम किया। अक्षर के अलावा पंजाब को 10 खिलाड़ियों ने मिलकर केवल 48 रन ही जोड़े। आरसीबी के लिए स्टार्क औऱ अरविंद ने 4-4 औऱ हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरूआत शानदार रही और क्रिस गेल औऱ कप्तान विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करी। बेंगलुरू को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा। कोहली ने 30 गेदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 32 रन बनाए। इसके बाद गेल का साथ देने आए डी विलियर्स ने शानदार खेल दिखाया औऱ दूसरे विकेट के लिए 34 गेदों में 71 रन जोड़े। डी विलियर्स अंत तक नाबाद रहे औऱ उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को 226 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।