बांग्लादेश का कोच बनने के बाद कोर्टनी वॉल्श का ये बड़ा बयान

Updated: Mon, Sep 05 2016 13:24 IST

ढाका, 5 सितम्बर (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट में 17 साल के बेहतरीन करियर से संन्यास लेने के बाद एक राष्ट्रीय टीम के कोच बनने का सपना देखा था। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से गेंदबाजी कोच पद का प्रस्ताव मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में थोड़ा सोचा जरूर था। #BREAKING: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने।

जमैका के 53 वर्षीय नागरिक ने शनिवार रात ढाका में कदम रखा। वह अपने तीन साल के अनुबंध से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रविवार दोपहर बीसीबी के कार्यालय पहुंचे। 

वॉल्श ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मुझे लगता है कि अवसर स्वयं ही दर्शाते हैं। मैंने हमेशा से एक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का सपना देखा था। बीसीबी के प्रस्ताव के बारे में मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा।" इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने साथी खिलाड़ी की साली से की है शादी, परी जैसी है खूबसूरती।

उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे मैं सच में करना चाहता था। इसलिए, इसका हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें