वेस्टइंडीज के रवैये से चिंतित क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

Updated: Mon, Feb 02 2015 21:33 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज द्वारा हाल में भारत दौरा बीच में रद्द किये जाने से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया चिंतित है। आस्ट्रेलिया टीम को अगले साल कैरेबियाई दौरे पर जाना है। ऐसे में कैरेबियाई बोर्ड के रवैये से सीए को बड़े नुकसान की शंका पैदा होती दिख रही है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वेली एडवार्ड्स ने वेस्टइंडिज के रवैये पर चिंता जताते हुए इस स्थति को बेहद चिंताजनक बताया और तत्काल इसका निदान करने करने की जरूरत पर बल दिया है। दरअसल सीए को डर है कि अगर कैरिबियाई बोर्ड ने तत्कालिन समस्या का समाधान नहीं किया तो उनका दौरा भी रद्द हो सकता है। जिससे काफी हानि की अशंका है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भारत में प्रस्तावित पांच वनडे मैचों की सीरीज के पूरा होने से पहले ही शुक्रवार को खेले गए चौथे मैच के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को वनडे के बाद एक टी20 और तीन टेस्ट मैच भी खेलने थे। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने यह कदम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से वेतन विवाद के कारण उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें