भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच के बीच में इस खिलाड़ी को ले जाया गया हॉस्पिटल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं। 

धवन और साहा का विकेट हासिल करने वाले स्टेन को अपने 18वें में गेंदबाजी के दौरान अपने बाएं पैर के एड़ी में थोड़ी परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए।

 

 इसके थोड़ी देर बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्टेन की चोट की गंभीरता जानने के लिए उन्हें हॉस्टिपल ले जाया गया है।क्रिकेट साउथ अफ्रीका जल्द ही उनकी चोट के बारे में जानकारी देगा। 

बता दें कि नवंबर 2016 के बाद डेल स्टेन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। कंधे में चोट के कारण वह करीब 14 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें