टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बनेंगे मोहम्मद अब्बास, इस महान गेंदबाज ने की भविष्यवाणी

Updated: Fri, Oct 19 2018 18:32 IST
Twitter

अबु धाबी, 19 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास आने वाले समय में दुनिया के शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। 

मोहम्मद अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानादर प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए। उनके दमदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने चौथे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों से करारी शिकस्त दी।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

डेल स्टेन ने ट्वीट किया, "मैं टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज को आते हुए देख रहा हूं..मोहम्मद अब्बास।"

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने भी माना कि अब्बास ने उनकी टीम को आश्चर्यचकित कर दिया।

सेकर ने कहा, "अब्बास गेंद के साथ सटीक हैं। जाहिर तौर पर हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तैयारी करके आए थे और अब्बास ने हमें चौंका दिया।" दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें