झटका: साउथ अफ्रीका का दिग्गज बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ शेष मैचों से बाहर हुआ
2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। डरबन में खेले गए दूसरे वन डे मैच में मिलर के दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी टीम में शामिल ना करने का फैसला किया है।
मिलर ने दूसरे वन डे मैच में 98 गेंदों में नाबाद 117 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद फिल्डिंग के दौरान निरोशन डिकवेला के एक शॉट को कैच में तबदील करने के चक्कर में उनकी उंगली में एक कट आ गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर जाना पड़ा और वह बाकी मैच के दौरान वापस नहीं लौटे।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मेनेजर मुहम्मद मूसाजी ने कहा कि “ मिलर की चोट को ठीक होने में कम से कम 7 से दिन का समय लगेगा। जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे तीन वन डे मैचों से बाहर हो गए हैं। वह न्यूजीलैड दौरे के टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। सीरीज की तीसरा मुकाबला 4 फरवरी को वांडरर्स में खेला जाएगा।
युजवेन्द्र चहल ने किया कमाल, टी- 20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को इस मामले में दी पटखनी
तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट..