दीपक चहर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Sun, Nov 10 2019 23:51 IST
Twitter

10 नवंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। 

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई।

 

चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट के लिए। इस दौरान उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें