29 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2019 के 27वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की टीम की जीत में रोहित शर्मा मैच के हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 56 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2018 में दूसरी जीत दिलाई।
Advertisement
एक तरफ जहां सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर बड़ा झटका लगा। सीएसके की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज दीपक चाहर घुटने में चोट खाकर टीम से लगभग 2 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि जब मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 5वें ओवर में चाहर गेंदबाजी करते वक्त खुद को चोटिल कर बैठे और मैदान से बाहर चले गए।
मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बारे में मिडिया को बताया औऱ कहा कि 2 हफ्ते के लिए वो बाहर हो गए हैं।