दीप्ति-पूनम की रिकार्ड साझेदारी के सामने आयरलैंड ध्वस्त, भारत को मिली सबसे बड़ी जीत
पॉचेफस्ट्रम, 15 मई (CRICKETNMORE)| दीप्ति शर्मा (188) और पूनम राउत (109) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के बाद राजेश्वरी गायकवाड़ की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को चतुष्कोणीय श्रृंखला के आठवें मैच में आयरलैंड को 249 रनों से मात दी। भारत ने दीप्ति और पूनम के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को नौ मई 2008 को 207 रनों से मात दी थी।
359 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। वह पहले विकेट के लिए 16.4 ओवरों में 42 रन ही जोड़ पाई। बल्ले से कमाल दिखाने वाली दीप्ति ने भारत को पहला विकेट दिलाया। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने राजेश्वर की अगुआई में आयरलैंड के विकेटों की झड़ी लगा दी।
आयरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं। सबसे ज्यादा 35 रन मैरी वाड्रॉन ने बनाए। जेनिफर ग्रे ने 26, लेह पॉल ने 13 और कप्तान लॉरा डेलने ने 10 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से राजेश्वरी के अलावा शिखा पांडे ने तीन विकेट लिए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले, दीप्ति और पूनम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से महिला और पुरुष दोनों वर्गो में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। हालांकि इन दोनों ने शुरुआत बेहद धीमी की थी और शुरू के 10 ओवरो में सिर्फ 39 रन जोड़े थे। यहां से इनके बल्ले से जो रन निकलने शुरू हुए, उसने इनका नाम इतिहास में दर्ज करा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 320 रन जोड़े।
राचेल डेलने ने दीप्ति को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। दीप्ती ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और दो छक्के लगाए। दीप्ति अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी और विश्व की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
दीप्ति से पहले भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड जया शर्मा के नाम था। जया ने 30 दिसंबर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली थी।
दो रन बाद पूनम रिटायर्ड हो पवेलियन लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदें खेलीं और 11 चौके जड़े। शिखा ने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 रन जोड़े। वेदा कृष्णमूर्ति आठ रनों पर नाबाद लौटीं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
चतुष्कोणीय श्रृंखला में भारत और आयरलैंड के अलावा जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। भारत ने श्रृंखला में अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में उसे जीत मिली है।