रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली, जब मुंबई के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान मास्क पहनकर मैदान में उतरे। खराब एयर क्वालिटी और आसपास चल रहे निर्माण कार्य की धूल के कारण सरफराज खान, मुशीर खान समेत कई खिलाड़ियों को एहतियातन यह कदम उठाना पड़ा। इस घटना ने शहरी प्रदूषण और खिलाड़ियों की सेहत को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गुरुवार (29 जनवरी) से खेले जा रहे मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले के दौरान प्रदूषण बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया। मुंबई के बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कई खिलाड़ी फील्डिंग के समय मास्क पहनते नजर आए। मैदान के आसपास चल रहे निर्माण कार्य से उठती धूल और खराब हवा ने खिलाड़ियों को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया।
सरफराज खान, मुशीर खान और हिमांशु सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत से बचने के लिए मास्क पहनना पड़ा। हालात इतने खराब थे कि युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान भी पूरे एहतियात के साथ मास्क लगाकर मैदान में उतरे। यह दृश्य फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा और सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद खेलों पर बढ़ते शहरी प्रदूषण के असर को लेकर बहस तेज हो गई है। कई क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐसे हालात में मैच आयोजन पर सवाल उठाए हैं।
मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर ध्रुव कौशिक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, एक छोर से सनत सांगवान डटे रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
सांगवान ने 218 गेंदों पर 118 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। वैभव कांडपाल (32) और प्रणव राजवंशी (39) ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो 30 रन का आंकड़ा पार कर सके, जिसके चलते दिल्ली की पूरी टीम 221 रन पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में मुंबई की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर आकाश आनंद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 13/1 का स्कोर बना लिया, जहां अखिल हेरवाडकर (4*) और तुषार देशपांडे (0*) नाइट वॉचमैन के तौर पर क्रीज़ पर मौजूद रहे।