India Probable XI For 2nd T20I vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs NZ 2nd T20) शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
अक्षर पटेल के खेलने पर सस्पेंस: भारत के 32 साल के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल रायपुर टी20 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में गेंदबाज़ी करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उन्हें उंगली पर इंजरी हुई थी जिसके बाद वहां से खून भी निकलने लगा था। इस कारण अक्षर अपना आखिरी ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। बताते चलें कि इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया था और फिर चोटिल होने के बाद वो ग्राउंड से बाहर चले गए थे।
हर्षित राणा की हो सकती हैं एंट्री: रायपुर टी20 के लिए अक्षर फिट नहीं होते तो ऐसे में प्लेइंग इलेवन में 24 साल के हर्षित राणा को जगह मिलने की संभावनाए हैं। जान लें कि 24 साल के हर्षित अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अब तक देश के लिए 2 टेस्ट, 14 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं।
भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त: साल 2026 में सूर्यकुमार यादव की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार शुरुआती की और न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में 48 रनों (239 रनों का लक्ष्य बचाकर) से हराकर धूल चटाई। जान लें कि इसी के साथ उन्होंने कीवी टीम पर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला कायम रखते हुए रायपुर टी20 मुकाबले में भी जीत हासिल कर पाती है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो वो सीरीज में 2-0 की शानदार बढ़त हासिल कर लेंगे।
पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।