चेन्नई के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग XI का एलान, गौतम गंभीर के खेलने पर हुआ फैसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

30 अप्रैल (CRICKETNMORE)| केकेआर को हराकर जीत की पटरी पर लौटी आत्मविश्वास से लबरेज दिल्ली डेयरडेविल्स की की टीम आज मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देगी। चेन्नई की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं दिल्ली की डेयरडेविल्स को 7 में 2 मैचों में जीत मिली है और वह आठवें नंबर पर है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

दूसरी तरफ अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी।  दिल्ली को प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की लय को आगे भी बरकरार रखनी होगी क्योंकि टीम पहले ही सात में से पांच मैच हार चुकी है। 

टीम को एक बार फिर से अपने नए और युवा कप्तान अय्यर से आक्रामक शुरूआत की उम्मीद होगी जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली थी। 

अन्य बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को भी चेन्नई के खिलाफ चमकना होगा। 

दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की थी जो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है। 

इस मुकाबले में भी पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बहुत मुश्किल है।

 

अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता तो दिल्ली की टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव होना मुश्किल है। 

दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, अवेश खान, लियाम प्लंकेट ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें