पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में सीमित ओवरों की क्रिकेट में आकिब जावेद (Aaqib Javed) को अंतरिम हेड कोच बनाया था। अब पीसीबी ने पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शाहिद असलम (Shahid Aslam) को सीमित ओवरों की क्रिकेट का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। उनकी सिफारिश आकिब ने की थी।
असलम ने कई सालों तक पाकिस्तानी टीम के साथ सहायक कोच, फील्डिंग कोच और सहायक मैनेजर जैसे कई पदों पर काम किया है। वह पिछले दो सालों से लाहौर के हाई परफॉरमेंस सेंटर में कोचिंग की भूमिका में काम कर रहे थे। हाल ही में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से हरा दिया था जिस वजह से ये बदलाव देखने को मिले है।
पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ नेशनल सलेक्शन कमिटी में शामिल होने से पहले टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे। यूसुफ ने इसके बाद चयनकर्ता और बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पाकिस्तान अब ज़िम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 24 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी। वहीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी।