साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को भारत के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान उनकी एक गेंद को 'वाइड' करार दिए जाने पर असहमति जताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा फटकार लगाई गई और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।
कोएट्जी पर भारत की पारी के 15वें ओवर में अंपायर के सामने अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। जो आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन है, जो "इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने" से संबंधित है।
उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा मिली सजा को स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 135 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम किया था। कोएट्जी ने सीरीज के चार मुकाबलों मे चार विकेट अपने नाम किए थे।