T20 World Cup: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने क्वालिफायर के सुपर सिक्स स्टेज में जीत हासिल करके इंग्लैंड में होने वाले 2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि स्कॉटलैंड ने भी आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है।
बांग्लादेश 2014 से महिला टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा है, जबकि नीदरलैंड्स पहली बार इस मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचा है। नीदरलैंड्स ने डीएलएस मेथड से यूएसए को 21 रनों से हराया, जबकि बांग्लादेश ने थाईलैंड पर 39 रनों की जीत के साथ लगातार सातवीं बार टूर्नामेंट में जगह पक्की की।
कैथरीन ब्राइस के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को भी इसी अंतर से हराया। कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में, टॉस जीतकर यूएसए ने अपने 20 ओवरों में 129/7 रन बनाए, जिसमें गार्गी भोगले के 36 और इसानी वाघेला के नाबाद 32 रनों का अहम योगदान रहा, जबकि हन्ना लैंडहीर ने 3-30 विकेट लेकर उनकी रन गति को रोका।