IND vs NZ 4th T20: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, Team India में हुआ बड़ा बदलाव
IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
जान लें कि…
IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
जान लें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में चोटिल खिलाड़ी ईशान किशन (निगल) की जगह अर्शदीप सिंह को जगह मिली है।
ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्कस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।