Visakhapatnam: IND vs NZ 4TH T20I (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 50 रन से जीता। इसी के साथ मेहमान टीम ने जीत का खाता खोल लिया है। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने बताया कि टीम पहले से ही जानती थी कि टीम इंडिया के खिलाफ 200 रन का टारगेट सुरक्षित नहीं था।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में टीम इंडिया 18.4 ओवरों में महज 165 रन पर सिमट गई।
जीत के बाद कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "यह मुकाबला शानदार रहा। पावरप्ले में जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह कुछ वैसा ही थी, जैसा भारत हमारे खिलाफ करते रहे हैं। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हमें पता था कि भारत के खिलाफ 200 रन भी सुरक्षित नहीं होते।"