ड्वेन ब्रावो का दर्द आया सामनें, इस मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह ना मिलने पर जताई निराशा 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें कैरिबियाई लोगों की मदद करने का मौका नहीं दिया गया। इन खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को विश्व एकादश के खिलाफ अगले माह लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है। यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। 

ऐसे में 31 मई को खेले जाने वाले इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स के नाम शामिल हैं लेकिन ब्रावो, सुनील नरेन, कीरन पोलार्ड के नाम शामिल नहीं हैं। 

ब्रावो ने कहा, "हमें एक ऐसे कार्य करने वाली पहल का हिस्सा बनने से रोका गया है, जिसका मकसद कैरिबियाई लोगों की मदद करना है। हम भी इस मैच में शामिल और इसका हिस्सा बनना चाहते थे।"

उन्होंने कहा, "हमसे न तो संपर्क किया गया और न ही हमारा चयन किया गया। इसलिए, हम केवल यह बताना चाहते हैं कि हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमारा चयन न करने के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें