श्रीलंका की "दीवार" धनंजया डी सिल्वा ने रचा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Dhananjaya de Silva breaks Vivian Richards records ()

6 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजया सिल्वा ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह 119 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने वो कारनामा कर दिया जो भारतीय सरजमीं पर कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं कर पाया। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

धनंजया भारत में टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने साल 1987 में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ही नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। 

धनंजया पांचवें दिन एंजेलो मैथ्यूज के साथ श्रीलंका पारी 3 विकेट पर 33 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे थे। इसके बाद मैथ्यूज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। फिर धनंजया ने कप्तान दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए  117 रन की साझेदारी की। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

धनंजया श्रीलंकाई टीम की दीवार बनकर क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट्स लगाए। लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें मुकाबला बीच में छोड़कर वापस जाना पड़ा, अगर जरुरत पड़ी तो धनंजया दोबारा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें