धवन-पुजारा ने रचा श्रीलंका में इतिहास, सचिन और सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Thu, Jul 27 2017 12:24 IST
शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ()

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धवन ने 190 रन और पुजारा ने 153 रन की शानदार पारी खेली। भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा बार हुआ है जब श्रीलंका में खेलते हुए दो खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 150 से ज्यादा रन की पारी खेली है। 

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले वीरेंद्र सहवाग (201*) और सचिन (203) ने श्रीलंका में ये कारनामा किया था। हालांकि पुजारा और धवन तेज पारी खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और दोहरे शतक से चूक गए।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

लंच के समय तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं और 7 विकेट के नुकसान पर 503 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। रविंद्र जडेजा 8 और हार्दिक पांड्या 4 रन नाबाद हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें