23 सितंबर। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी की अक्लमंदी का फिर कमाल देखने को मिला जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक एल्बी डब्लू आउट हुए। स्कोरकार्ड
Advertisement
हुआ ये कि 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक चमका खा गए और गेंद उनकी पैड पर जा सकी। जिसके बाद चहल ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया।
Advertisement
इसके बाद धोनी ने अपना करिश्मा दिखाया और रोहित को डीआरएस लेने की गुजारिश की। रोहित शर्मा के द्वारा रिव्यू लेने के बाद टीवी अंपायर ने आखिर में इमाम- उल - हक को एल्बी डब्लू आउट करार दे दिया।
आखिर में एक बार फिर धोनी ने अपनी समझदारी से रिव्यू लेने के लिए रोहित को कहा और इमाम- उल - हक एल्बी डब्लू आउट हुए। अभी ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के 3 विकेट गिर गए हैं। फखर जमान, इंमाम उल हक और बाबर आजम पवेलियन लौट चुके हैं।
देखिए वीडियो