धोनी ने किया मोईन अली पर हूटिंग किये जाने पर टिप्पणी करने से इन्कार

Updated: Sat, Feb 07 2015 22:22 IST

बर्मिंघम/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की टी20 मैच के दौरान यहां अपने घरेलू मैदान पर हूटिंग किये जाने पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। कल खेले गये मैच के दौरान 24 हजार दर्शकों में से अधिकतर ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों की खिल्ली उड़ायी।

मोईन ने मैच से पहले घरेलू दर्शकों से समर्थन की उम्मीद की थी लेकिन उनकी ज्यादा हूटिंग की गयी। बर्मिंघम में भारतीयों की काफी जनसंख्या है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से जब इस बारे में पूछा गया उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘हम सभी की हूटिंग होती है।" धोनी ने हालांकि इसकी तुलना भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा की हूटिंग से की। जेम्स एंडरसन के साथ चर्चित विवाद के बाद दर्शकों ने जडेजा को निशाने पर रखा था। धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘क्या कभी आपने जडेजा की हूटिंग के बारे में पूछा। दौरे के आखिरी दिन मैं किसी अन्य विवाद की शुरूआत नहीं करना चाहता।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें