भारत के खिलाफ दिमुथ करुणारत्ने ने रचा इतिहास, 35 साल में श्रीलंका का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
कोलंबो, 6 अगस्त। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी दिमुथ करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के 35 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर सका तो करुणारत्ने ने कर दिखाया।
करुणारत्ने फॉलोऑन में खेलते हुए दो शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने ये कारनामा 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में किया था। उस मुकाबले में करुणारत्ने ने 152 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
भारत द्वारा पहली पारी नौ विकेट पर 622 रनों पर घोषित करने के बाद श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 183 रनों पर ही ढेर हो गई और फॉलोऑन नहीं बचा पाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहले फॉलोऑन में कुशल मेंडिस ने भी शानदार शतक लगाते हुए 110 रन की शानदार पारी खेली। खबर लिखे जानें तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं और करुणारत्ने 120 से ज्यादा रन बना चुके हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS