Lauren Bell ने Mumbai Indians का बजा दिया बैंड, Amelia Kerr को एक-एक रन के लिए तड़पाकर किया OUT; देखें VIDEO 

Updated: Fri, Jan 09 2026 20:47 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की नई तेज गेंदबाज़ लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने शुक्रवार, 09 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट (WPL 2026) में अपना पहला मुकाबला खेला और बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी करके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की बैंड ही बजा दी। गौरतलब है कि इसी बीच लॉरेन ने मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ अमेलिया केर (Amelia Kerr) को तो एक-एक रन के लिए तड़पा दिया और फिर उन्हें आउट करके पवेलियन का भी रास्ता दिखाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के पावरप्ले के पांचवें ओवर में घटी। यहां इंग्लिश गेंदबाज़ लॉरेन बेल RCB के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आईं थी जिसकी छठी गेंद पर उन्होंने अमेलिया केर को एक शॉर्ट बॉल डालकर फंसाया।

जान लें कि लॉरेन की इस गेंद पर अमेलिया केर पुल शॉट खेलकर बाउंड्री ठोकना चाहती थीं, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठीं और एक मिस टाइम शॉट खेलकर एक्स्ट्रा कवर की पॉजिशन पर तैनात खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी को कैच देकर आउट हुईं। इसी के साथ अमेलिया केर का मैदान पर संघर्ष खत्म हुआ और वो कछुए की रफ्तार से 15 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुईं।

WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बात करें अगर लॉरेन बेल की तो उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में RCB के लिए 4 ओवर गेंदबाज़ी की और मुंबई इंडियंस को सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। MI vs RCB: WPL 2026 Live Score

ऐसी है दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक।

Also Read: LIVE Cricket Score

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें