8 गेंदों में 29 रन की तूफानी पारी से दिनेश कार्तिक के बचपन का ये मजेदार सपना हुआ पूरा

Updated: Wed, Mar 21 2018 18:02 IST

21 मार्च, (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया है। सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया हर जगह कार्तिक छाए हुए हैं। 

इस मुकाबले में खेली गई इस एतेहासिक पारी के बाद अमूल बटर ने उन्हें अपने एड में जगह दी है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है इसमें अमूल गर्ल और दिनेश कार्तिक दिखाई दे रहे हैं। इस एड की पंच लाइन है ‘दिनेश कर-अटैक’ बिग हिट। 
दिनेश कार्तिक ने इस एड की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस एड में आना मेरे बचपन का सपना था। वह बेहद खुश और आभारी हैं। 

बता दें कि कार्तिक ने फाइनल में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की तूफानी पारी खेली थी। जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम इंडिया को 12 गेंदों में 34 रनों की दरकार थी। कार्तिक ने पहले 19वें ओवर में 22 रन जोड़े और फिर पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर भारत को चैंपियन बनाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें