आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में जहां रिकॉर्ड बोली और बड़े सौदों ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनका अनसोल्ड रहना किसी को रास नहीं आया। इंटरनेशनल स्टार्स से लेकर भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों तक, कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। ये खिलाड़ी कभी फ्रेंचाइज़ियों के भरोसेमंद चेहरा रहे हैं। लेकिन इस बार ऑक्शन टेबल पर कहानी कुछ और ही रही।

Advertisement

मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन ने पहले ही हथौड़े से ड्रामा शुरू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। कुल 369 खिलाड़ियों में से 77 के लिए टीमों ने बोली लगाई, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में कुछ ऐसे नाम भी रहे, जिनका अनसोल्ड रहना किसी बड़े झटके से कम नहीं था।

Advertisement

 

डेवोन कॉनवे
सबसे ज्यादा हैरानी न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को लेकर हुई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक भरोसेमंद रहे कॉनवे ने आईपीएल में 1080 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट करीब 140 का रहा है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे कॉनवे के नाम पर कोई फ्रेंचाइज़ी बोली लगाने आगे नहीं आई।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क
दूसरा चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का रहा। 23 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 15 मैचों में 199.48 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के बावजूद 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला। 

जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का अनसोल्ड रहना भी सबको चौंका गया। 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे बेयरस्टो के नाम आईपीएल में 1500 से ज्यादा रन हैं। हालांकि अनुभव होने के बावजूद उनकी उम्र फ्रेंचाइज़ियों की लॉन्ग टर्म प्लानिंग में फिट नहीं बैठी। 

Advertisement

महीश तीक्षणा
श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा भी इस सूची में शामिल रहे। 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उतरे तीक्षणा का 2025 सीजन राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ खास नहीं रहा था। पिछले सीजन उन्होंने 11 मैचों में 37.27 की औसत से 11 विकेट लिए थे, जबकि उनके आईपीएल करियर में 38 मैचों में 36 विकेट हैं। खराब फॉर्म ने फ्रेंचाइज़ियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

दीपक हूडा
भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा का नाम भी अनसोल्ड खिलाड़ियों में देखकर फैंस हैरान रह गए। 75 लाख के बेस प्राइस पर उतरे हूडा पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 7 मैचों में 15 रन ही बना पाए थे और गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ एक ओवर मिला था। आईपीएल करियर में 125 मैचों में 1496 रन और 10 विकेट लेने के बावजूद हालिया फॉर्म उनके आड़े आ गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

 

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार