KL Rahul की 6 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी, IPL Auction में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे कर्नाटक के लिए
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। 6 साल बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जर्सी में नजर आएंगे। खास बात यह है कि राहुल इस टूर्नामेंट में उस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे जो आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले केएल राहुल अब घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को कर्नाटक की विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 की टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है और कर्नाटक ने बुधवार, 17 दिसंबर को अपने 16 सदस्य टीम का ऐलान किया।
केएल राहुल के साथ तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा टीम में देवदत्त पडिक्कल की भी वापसी हुई है। कर्नाटक का यह फैसला बीसीसीआई की उस हालिया नीति के अनुरूप है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
इस बार कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में होगी, जो IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वहीं, करुण नायर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में केएल राहुल लंबे समय बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल की अगुवाई में खेलते नजर आएंगे।
कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उनकी भिड़ंत झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, त्रिपुरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से होगी। टीम अपने सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। कर्नाटक का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ होगा।
केएल राहुल ने आखिरी बार 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। 2010 से 2019 के बीच उन्होंने कर्नाटक के लिए इस टूर्नामेंट में 42 मैच खेले और सभी पारियों में बल्लेबाज़ी की। इस दौरान राहुल ने 44.97 की शानदार औसत से 1709 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रहा। उनके नाम चार शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
कर्नाटक की विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए स्क्वाड:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर (उपकप्तान), आर. स्मरण, केएल श्रीजित, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, वी. वैशाख, मानवंत कुमार एल, श्रीशा एस आचार, अभिलाष शेट्टी, शरथ बीआर, हर्षिल धर्मानी, ध्रुव प्रभाकर, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा।