हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद में भारत की जीत के बाद गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ की लेट नाइट ड्राइव, VIDEO वायरल

Updated: Sat, Dec 20 2025 21:02 IST
Image Source: X

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहे। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हार्दिक को अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ लेट नाइट ड्राइव पर निकलते देखा गया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (19 दिसंबर) को खेले गए सीरीज के आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबले में अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हार्दिक देर रात अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ अहमदाबाद की सड़कों पर ड्राइव करते नजर आए। इस दौरान पांड्या म्यूजिक पर झूमते और जीत का जश्न मनाते दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

VIDEO:

मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या पूरी तरह अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक ठोककर टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान हार्दिक ने स्टैंड्स में बैठी माहिका शर्मा की ओर फ्लाइंग किस भी दी, जिसने स्टेडियम का माहौल और खास बना दिया।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 42 गेंदो में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने पारी में कुल 25 गेंदों में 63 रन ठोककर तूफानी बल्लेबाज़ी की। जवाब में साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 65 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिल सका। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना पाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट झटके। कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत ने यह मुकाबला 30 रन से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें