टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ये 3 चौंकाने वाले नाम गायब, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Updated: Sat, Dec 20 2025 20:15 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया ने आने वाले आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि टीम चयन में सबसे बड़ा बदलाव ये रहा कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में दो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ों, ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी ने सभी का ध्यान खींचा है।

हालांकि, टीम चयन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें जगह नहीं मिल पाई और ये फैसला कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। तो आइए आपको उन तीन नामों के बारे में बताते हैं जिनके टीम में ना चुने जाने से फैंस हैरान हैं।

3. नीतीश कुमार रेड्डी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है नीतीश कुमार रेड्डी का है। नीतीश ने अपने डेब्यू टी-20I सीरीज में सिर्फ 34 गेंदों में 74 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था। वो न सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं, बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं जो मिडिल ओवर्स में विकेट निकाल सकते हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे सीनियर ऑलराउंडर्स की मौजूदगी के कारण उन्हें फिलहाल बाहर बैठना पड़ा। अगर उन्हें चुना जाता, तो वो टीम के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते थे।

2. जितेश शर्मा

दूसरा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा का है। जितेश को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने जब भी खेला, फिनिशर के रूप में अपनी क्षमता दिखाई। विकेट के पीछे उनकी फुर्ती भी काबिले तारीफ है। IPL 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अहम पारियां खेलीं और रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी की, जिससे फ्रेंचाइजी ने अपना पहला खिताब जीता। लेकिन ईशान किशन की वापसी के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी।

1.  शुभमन गिल

Also Read: LIVE Cricket Score

सबसे बड़ा और हैरान करने वाला फैसला शुभमन गिल को बाहर करना रहा। गिल को हाल ही में टी-20 टीम में न सिर्फ ओपनिंग का मौका मिला था, बल्कि उप-कप्तान भी बनाया गया था। लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और घरेलू साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा। प्रोटियाज के खिलाफ पूरी सीरीज में उन्होंने सिर्फ 32 रन बनाए और 2025 की 15 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। औसत भी सिर्फ 24.25 रहा, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट को उनसे आगे बढ़ने का फैसला लेना पड़ा। अब ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभालते नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें