क्रिस गेल का कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा- संजय बांगड़
बेंगलुरु,07 मई (CRICKETNMORE.) । बेंगलुरु के खिलाफ 138 रनों से मिली हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने अपनी टीम की खराब फील्डिंग की आलोचना करते हुए कहा कि क्रिस गेल का कैच छोड़ने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 57 गेंद में 117 रन बनाकर मैच का नक्शा ही बदल दिया।
पंजाब ने गेल को 27 और 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जिसके बाद उसने आईपीएल में पांचवां शतक पूरा किया। बांगड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि चिन्नास्वामी का विकेट कितना अच्छा है। इस पर बल्लेबाज को रोकना मुश्किल होता है। हमने वह दो कैच लपके होते तो शायद 180 के आसपास लक्ष्य मिला होता।’’
यह पूछने पर कि गेंदबाजों का मनोबल बढाने के लिये वह क्या करेंगे, बांगड़ ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन से ही मनोबल बढ सकता है लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं जो चिंता का सबब है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमारे लिये कठिन दौर रहा है। हमने मनोबल और आत्मविश्वास बढाने की कोशिश की लेकिन जब तक प्रदर्शन सुधरेगा नहीं, आत्मविश्वास नहीं बढेगा। हम इसी को लेकर चिंतित है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी सूरत में उनकी टीम प्लेआफ में प्रवेश नहीं कर सकती लिहाजा वे आत्मसम्मान के लिये खेलेंगे।
एजेंसी