अप्रैल 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस यूं तो दुनिया भर में है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वेस्टइंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो भी उनकी अदाओं के कायल हो गए हैं। जी हां, उन्होंने धोनी जैसा बनने की इच्छा जाहिर की है।
गौरतलब है कि हाल ही में ड्वेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे वीजे अनुषा के साथ रैपिड फायर राउंड खेलते नजर आ रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस दौरान वीजे अनुषा ने ब्रावो से पूछा कि आप कौन सी सुपरपॉवर चाहते है। तो उन्होने कहा कि जो वो चाहते वो मुमकिन नहीं है लेकिन उन्हे ऐसी पावर मिल जाए जिससे वो भविष्य देख पाए।
A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on
इसी क्रम में जब ब्रावो से पूछा गया कि अगर आप को एक दिन के लिए कोई और क्रिकेटर बनने का मौका मिले तो आप कौन सा क्रिकेटर बनना चाहेंगें। उन्होंने बिना कुछ सोचे महेन्द्र सिंह धोनी बनने की इच्छा जाहिर की।
A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on
आपकों बता दे कि धोनी और ब्रावो दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए साथ खेला करते थे।
जब अनुषा ने ब्रावो से 6 सेकेण्ड में इंडियन क्रिकेटर्स के नाम लेने को कहा तब उन्होंने कोहली, रैना, युवराज, हरभजन, जडेजा, धोनी, सचिन और अश्विन का नाम लिया। इसके साथ जब ब्रावो से बॉलीवुड सितारों के नाम लेने को कहा गया, तब उन्होंने सलमान, शाहरुख, दीपिका, कटरीना, अमिताभ और रणवीर के नाम लिए।