Jos Buttler Sri Lanka vs England 2nd T20I: श्रीलंका औऱ इंग्लैंड के बीच रविवार (1 फरवरी) को पल्लेकेले इंटनरेशल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी।
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के पास इस मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच
इस मैच में मैदान में उतरने के साथ ही बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का कीर्तिमान बना देंगे। बटलर के इंटरनेशनल करियर का यह 402वां मैच होगा। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 57 टेस्ट, 199 वनडे और 146 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने भी इंग्लैंड के लिए 401 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एंडरसन ने 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ने का मौका
इसके अलावा अगर बटलर दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।गुप्टिल ने अभी तक 145 मैच की 133 पारियों में 172 छक्के जड़े हैं। वहीं गुप्टिल के नाम 122 मैच की 118 पारियों में 173 छक्के दर्ज हैं।
बतौर इंग्लैंड क्रिकेटर सबसे ज्यादा छक्के
टी-20 क्रिकेट में बटलर ने अभी तक 483 मैच की 454 पारियों में 590 छक्के जड़े हैं। अगर वह छह छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो बतौर इंग्लैंड क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स के नाम है,जिन्होंने 528 मैच की 523 पारियों 595 छक्के जड़े हैं।
बता दें कि पल्लेकेले में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में बटलर का प्रदर्शन खास नहीं था और 10 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है।