इंग्लैंड इतिहास रचने से एक कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में करना होगा ये कारनामा

Updated: Sun, Jun 24 2018 14:12 IST
england in line for another world record vs australia (Twitter)

24 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

अगर इंग्लैंड इस मुकाबले में 263 बना लेती है तो उसके नाम पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अब तक खेले गए पिछले 4 वनडे में इंग्लैंड ने क्रमश: 218, 342, 481 और 314 रन बनाए हैं। इस सबको मिलाकर दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड ने 1355 रन बनाए हैं। 

पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम ही है। साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1617 रन बनाए थे। उस सीरीज में पांच मैचों में इंग्लैंड ने क्रमश: 408, 365, 302, 350 और 192 रन बनाकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया था। 

पांच वनडे मैच की सीरीज में बने सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड 1617 रन बनाम न्यूजीलैंड, जून 2015 में

ऑस्ट्रेलिया 1593 रन बनाम भारत, जनवरी 2016 में

भारत 1575 रन बनाम श्रीलंका, नवंबर 2014 में

भारत 1566 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जनवरी 2016 में

न्यूजीलैंड 1534 रन बनाम इंग्लैंड, जून 2015 में

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें