ऋषभ पंत,अंजिक्य रहाणे की पारी गई बेकार, इंग्लैंड लायंस ने इंडिया ए को 253 रनों से हराया

Updated: Thu, Jul 19 2018 22:33 IST
Twitter

वोर्सेस्टर, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड लायंस ने काउंटी ग्राउंड में खेले गए चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन गुरुवार को इंडिया-ए को 253 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड-लायंस ने चौथी पारी में इंडिया-ए को 421 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इंडिया-ए इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 44 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

इंडिया-ए ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान 11 रनों के साथ की। चार रन बाद ही शहबाज नदीम (10) के रूप में उसने अपना चौथा विकेट खो दिया। कप्तान करुण नायर (13) ने अंजिक्य रहाणे (48) के साथ मिलकर टीम को बचाने की कोशिश, लेकिन 54 के कुल स्कोर पर वह भी क्रिस वोक्स का शिकार हो गए।

 

 

यहां से रहाणे को ऋषभ पंत (61) का साथ मिला दोनों ने टीम के स्कोर को 108 तक पहुंचा दिया। यहां रहाणे पवेलियन लौट लिए। रहाणे के बाद पंत भी आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। यहां से इंडिया-ए की हार तय हो गई थी। अंत में जयंत यादव ने 21 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करना की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। 

इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (180), निक गबिंस (73) और डेविड मलान (74) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 423 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबाव में इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 194 रनों पर घोषित कर इंडिया-ए को मजबूत लक्ष्य दिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें