महिला वर्ल्ड कप: फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी 219 रनों की चुनौती
ब्रिस्टल, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को मेजबान इंग्लैंड के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में 218 रनों पर ही सीमित कर दिया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मिग्नोन डु प्रीज ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्डट ने 66 रनों का योगदान दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। लिजेली ली (7) छठे ओवर में पवेलियन लौट गई थीं। तृषा चेट्टी ने 15 रनों का योगदान दिया। वह 48 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।
यहां से प्रीज और वोलवार्डट ने टीम को संभाला और सौ का आंकड़ा पार कराते हुए तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 125 के कुल स्कोर पर वोलवार्डट आउट हो गईं। उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए।
इसके बाद प्रीज अकेली संघर्ष करती रहीं। दूसरे छोर पर साथ न मिल पाने के कारण वह रन गति को बढ़ाने में भी असफल रहीं। उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी, पिता का सपना किया पूरा