IND VS NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिली कमान
न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज की टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर कीवी टीम अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तानों के साथ उतरेगी। केन विलियमसन इस पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि एक युवा खिलाड़ी को पहली बार टीम में मौका मिला है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार, 23 दिसंबर को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें कीवी टीम उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खुद को परखना चाहेगी, खासकर भारत और श्रीलंका में फरवरी और मार्च के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड 2026 कप को ध्यान में रखते हुए।
वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। इस फॉर्मेट में टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके केन विलियमसन इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। इसके अलावा इस दौरे पर बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनॉक्स को भी पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
वनडे टीम में डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, विल यंग और काइल जैमीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो कप्तान माइकल ब्रेसवेल के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, ग्रोइन इंजरी से उबर रहे मिचेल सैंटनर 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।
भारत दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैचों से होगी, जो 11, 13 और 18 जनवरी को वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि एशोल, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, इश सोढ़ी।