बिहार क्रिकेट टीम ने हिला डाली दुनिया, 50 ओवर में 574 रन बनाकर रच डाला इतिहास
बिहार क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। बुधवार को रांची में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए लिस्ट ए का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा कर दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना दिए, जो लिस्ट ए क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में इसी टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाए थे। बिहार की टीम ने उस आंकड़े को काफी पीछे छोड़ते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया। ये पारी न सिर्फ रनों के लिहाज़ से खास रही, बल्कि इसमें कई व्यक्तिगत उपलब्धियां भी दर्ज हुईं।
इस ऐतिहासिक स्कोर की नींव तीन शानदार शतकों ने रखी। सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने, जिन्होंने 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में आक्रामकता और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। इस पारी के साथ ही सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनका बेहतरीन साथ दिया आयुष लोहारुका ने, जिन्होंने 116 रनों की संयमित लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। लोहारुका ने एक छोर संभाले रखा और बड़े शॉट्स लगाने के साथ स्ट्राइक रोटेशन पर भी ध्यान दिया। दोनों बल्लेबाज़ों की साझेदारी ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने मैदान पर तूफान ला दिया। उन्होंने महज़ 32 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ये लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ शतक है। गनी की इस आक्रामक पारी ने बिहार के स्कोर को 570 के पार पहुंचा दिया और विरोधी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच के साथ लिस्ट ए क्रिकेट के सबसे बड़े टीम स्कोर की सूची में बिहार शीर्ष पर पहुंच गया है। उनके बाद तमिलनाडु का 506/2, इंग्लैंड का नीदरलैंड्स के खिलाफ 498/4, सरे का 496/4 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का 481/6 का स्कोर शामिल है। बिहार की ये ऐतिहासिक पारी न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है, बल्कि घरेलू क्रिकेट में टीम की बढ़ती ताकत और युवा प्रतिभाओं की गहराई को भी दर्शाती है।